एक बार एक दादा – दादी ने जवानी के दिनों को याद करने का फैसला किया।
अगले दिन दादा फूल ले कर वहीँ पहुंचा जहां वो जवानी में मिला करते थे, वहां खड़े-खड़े दादा के पैरों में दर्द हो गया लेकिन दादी नहीं आयी।
घर जा कर दादा गुस्से से, “आयी क्यों नहीं”?
दादी शर्माते हुए, ” मम्मी ने आने नहीं दिया”।
—————————————————–
एक बार एक पति अखबार पढ़ रहा होता है की तभी अचानक पीछे से आकर उसकी पत्नी उसे ज़ोरदार घूंसा मारती है।
पति दर्द से तडपता हुआ उस से पूछता है, “क्या हुआ?”
पत्नी: तुम्हारी शर्ट की जेब में एक कागज मिला है, जिस पर मैरी लिखा हुआ है।
पति: ओह वो! तुम्हें याद है, पिछले सप्ताह मैं ट्रेकिंग पर गया था तो वहां पर मैंने जिस घोड़ी की सवारी की थी, मैरी उसका नाम था।
अगले दिन जब पति दफ्तर से वापस आया तो बीवी ने फिर उसे एक जोरदार घूंसा रसीद कर दिया।
पति ने फिर तड़पकर उस से पूछा, “अब क्या हुआ?”
पत्नी: तुम्हारी घोड़ी का फोन आया था।
————————————-
लड़की: अम्मी मैं शादी नहीं करुँगी और अगर ज़बरदस्ती तुम ने मेरी शादी की तो घर से भाग जाउंगी।
माँ रोते हुए बोली, “बेटी मैंने भाग के तेरे अब्बा के साथ शादी की, तेरी खाला और बहन ने भाग के शादी की, तेरा भाई नौकरानी के साथ और तेरे चाचा धोबन के साथ भाग गया, तेरी फूफू सब्जी वाले के साथ और तेरी मौसी की बेटी दूधवाले के साथ भाग गयी, तेरा बाप दो बार पड़ोसन के साथ भाग चुका है अब तू भी भाग जायेगी तो
.
.
.
.
.
.
.
.
.
हमारी क्या इज्ज़त रह जायेगी कुछ ख्याल कर”।
————————————–
एक बार एक सुंदर सी निजी सचिव गुस्से में अपने प्रबंधक के कमरे से बाहर निकली तो उसकी एक सहेली ने उस से पूछा, “अरे क्या हुआ तू गुस्से में क्यों है?”
सचिव: जब मैं अन्दर गयी तो बॉस ने मुझे बड़े प्यार से कुर्सी पर बैठने के लिए कहा।
सहेली: फिर?
सचिव: फिर उन्होंने बड़े प्यार से मुझ से पूछा की क्या मैं आज शाम को फ्री हूँ।
सहेली:फिर ?
सचिव: मैंने खुशी के मारे हां कर दी…और…
सहेली : और?
सचिव: और क्या….उस कम्बख्त ने मुझे 500 पेज टाइप करने को दे दिए।
अगले दिन दादा फूल ले कर वहीँ पहुंचा जहां वो जवानी में मिला करते थे, वहां खड़े-खड़े दादा के पैरों में दर्द हो गया लेकिन दादी नहीं आयी।
घर जा कर दादा गुस्से से, “आयी क्यों नहीं”?
दादी शर्माते हुए, ” मम्मी ने आने नहीं दिया”।
—————————————————–
एक बार एक पति अखबार पढ़ रहा होता है की तभी अचानक पीछे से आकर उसकी पत्नी उसे ज़ोरदार घूंसा मारती है।
पति दर्द से तडपता हुआ उस से पूछता है, “क्या हुआ?”
पत्नी: तुम्हारी शर्ट की जेब में एक कागज मिला है, जिस पर मैरी लिखा हुआ है।
पति: ओह वो! तुम्हें याद है, पिछले सप्ताह मैं ट्रेकिंग पर गया था तो वहां पर मैंने जिस घोड़ी की सवारी की थी, मैरी उसका नाम था।
अगले दिन जब पति दफ्तर से वापस आया तो बीवी ने फिर उसे एक जोरदार घूंसा रसीद कर दिया।
पति ने फिर तड़पकर उस से पूछा, “अब क्या हुआ?”
पत्नी: तुम्हारी घोड़ी का फोन आया था।
————————————-
लड़की: अम्मी मैं शादी नहीं करुँगी और अगर ज़बरदस्ती तुम ने मेरी शादी की तो घर से भाग जाउंगी।
माँ रोते हुए बोली, “बेटी मैंने भाग के तेरे अब्बा के साथ शादी की, तेरी खाला और बहन ने भाग के शादी की, तेरा भाई नौकरानी के साथ और तेरे चाचा धोबन के साथ भाग गया, तेरी फूफू सब्जी वाले के साथ और तेरी मौसी की बेटी दूधवाले के साथ भाग गयी, तेरा बाप दो बार पड़ोसन के साथ भाग चुका है अब तू भी भाग जायेगी तो
.
.
.
.
.
.
.
.
.
हमारी क्या इज्ज़त रह जायेगी कुछ ख्याल कर”।
————————————–
एक बार एक सुंदर सी निजी सचिव गुस्से में अपने प्रबंधक के कमरे से बाहर निकली तो उसकी एक सहेली ने उस से पूछा, “अरे क्या हुआ तू गुस्से में क्यों है?”
सचिव: जब मैं अन्दर गयी तो बॉस ने मुझे बड़े प्यार से कुर्सी पर बैठने के लिए कहा।
सहेली: फिर?
सचिव: फिर उन्होंने बड़े प्यार से मुझ से पूछा की क्या मैं आज शाम को फ्री हूँ।
सहेली:फिर ?
सचिव: मैंने खुशी के मारे हां कर दी…और…
सहेली : और?
सचिव: और क्या….उस कम्बख्त ने मुझे 500 पेज टाइप करने को दे दिए।
No comments:
Post a Comment